नीमच | जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए उद्योग विभाग द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में उद्योग संघ, मण्डी व्यापारियों, जिले के उद्योगपतियों, लघु उद्योग भारती संघ के पदाधिकारियों और जिला अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग योगिता भटनागर, अशोक कोठारी, नंदकिशोर पाटीदार, नवल मित्तल, रमेश कदम, प्रवीण सिंहल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग भटनागर ने बताया, कि सगराना में 28 हेक्टेयर में फर्नीचर क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। इसमें 150 ईकाईयॉं स्थापित होगी। इनमें चार हजार लोगो का रोजगार सृजन होने की संभावना है। इसके अलावा सगराना में 57 हेक्टेयर भूमि और उपलब्ध है। जिस पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इस नवीन प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न आकार के 110 भूखण्ड विकसित किए जावेंगे। सीमांकन के पश्चात नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास की आगामी कार्यवाही की जावेगी।
उद्योग संघ के अशोक कोठारी, प्रवीण सिंहल एवं खण्डेलवाल ने नवीन औद्योगिक क्षेत्र में कोल्डस्टोरेज व सार्टेक्स ईकाईयों को भी भूखण्ड आवंटन करने का सुझाव दिया। रमेश कदम ने नवीन झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक ईकाईयों को अपनी स्वयं की जल व्यवस्था के लिए जल स्त्रोत विकसित करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। उद्योगपतियों ने नीमच के औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत लाईन (फीडर) को पृथक करवाने का सुझाव दिया।
बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने कहा, कि देवरी खवासा में एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा 87 हेक्टेयर में टेक्सटाईल पार्क के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। जहॉं बिजली, पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जावेगी। कलेक्टर ने देवरी खवासा औद्योगिक क्षेत्र में भी नवीन उद्योग लगाने का आव्हान किया। उद्योग संघ ने अपनी विभिन्न मांगो के संबंध में एक मांग पत्र भी कलेक्टर को प्रस्तुत किया।