नीमच | एक प्रेस नोट में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अआव्हन के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू द्वारा आज फेस कैपचरिंग पोषण ट्रैक्टर, संपर्क एप, केवाईसी में हितग्राहीयो और आंगनबाड़ी कर्मियों को आ रही परेशानियों के कारण नीमच की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने काले कपड़े पहन कर काला दिवस मनाते हुए एक पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री और एक 20 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे को स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में सोपा गया। ज्ञापन में फेस कैपचरिंग प्रणाली को रद्द करने एवं संपर्क एप और पोषण ट्रैकर ऐप में से एक ही चालू रखने संबंधी बात की गई है। प्रधानमंत्री को दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि फेस कैपचरिंग के अनिवार्यता को तत्काल रद्द किया जाए,आंगनवाड़ी रिपोर्टिंग प्रणाली के डिजिटलकरण के पूर्व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएं तब तक एक 5G कनेक्टिविटी वाले उच्च गुणवत्ता के मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए, आंगनबाड़ी केदो में निशुल्क वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार आधार सत्यापन तथा चेहरे की पहचान की परवाह किए बिना सभी हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए, पोषण ट्रैकर एप से संबंधित मुद्दों के उत्तर में हेरा फेरी सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हेतु सभी आंगनबाड़ी फेडरेशन के साथ त्रिपक्षीय बैठक तत्काल आयोजित की जाए फेस कैपचरिंग के क्रियान्वयन को तुरंत रोका जाए। इसी तरह मुख्यमंत्री को के नाम दिए गए ज्ञापन में ओटीपी कलेक्ट करने में आ रही परेशानियों, हितग्राही की अनुपलब्धता एवं तीन से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी में भर्ती कराने हेतु अनिवार्य आदेश, मिनी आंगनवाड़ी को को वर्तमान में पुर्ण मानदेय दिया जाने एवं उपरोक्त सभी एप के ग्रामीण क्षेत्र में कार्य नहीं करने और कई जगह शहरी क्षेत्र में कनेक्टिविटी नहीं मिलने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतन काटा जाना तथा उनकी बर्खास्तगी को तुरंत रोका जाए संबंधी मांगे रखी गई है। ज्ञापन का वचन वीणा पथरोड़ ने किया। इस अवसर पर राधा शर्मा, सुनीता जाटव, राजकुवर पाटीदार, नीतू मौर्य, अनीता मौर्या, राजकुमारी शर्मा, विनीता शर्मा, सूरज देवी, उषा पांडे,जयमाला,कुसुम अंब , रेखा रावत, पुष्पा सैनी, विद्या,भारती जयसवाल इत्यादि उपस्थित थे।