*KHABAR : प्रशासन गांव की ओर अभियान - 6 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 27, 2025, 3:43 pm Technology

नीमच | नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बडी संख्‍यामें हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है। विशेष शिविरों में 3447 महिलाएं एवं बच्‍चें लाभांवित प्रशासन गांव की ओर अभियान तहत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित शिविरों में 3447 महिला एवं बच्‍चों को लाभां‍वित किया गया। शिविरों में 503 हितग्राहियों की समग्र आईडी की समस्‍या का निराकरण किया गया। शेष 104 लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओं का चिन्‍हाकंन, 290 बालिकाओं की लाडली लक्ष्‍मी छात्रवृत्ति की समस्‍याओं का निराकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना तहत प्रथम प्रसव के 110 एवं व्दितीय प्रसव के 70 हितग्राहियों का चिंहाकन तथा लंबित भुगतान के 93 प्रकरणों का निराकरण किया गया। शिविरों में 4352 बच्‍चों के शारिरीक माप का सत्‍यापन, 349 बच्‍चों की अपार आईडी एवं 230 महिलाओं की आभा आईडी बनाई गई। जन्‍मजात विकृति वाले 34 बच्‍चों को चिंहिंत कर 21 बच्‍चों को उपचार के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को रेफर किया। SAM श्रेणी के 52 एवं MAM श्रेणी के 249 नवीन बच्‍चों को चिंहित कर, 11 बच्‍चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती करवाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को 783 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन तैयार करवाएं गए। 204 छात्रों की नवीन समग्र आईडी बनाने के आवेदन तैयार करवाए और 128 विद्यार्थियों ईकेवायसी की कार्यवाही की गई। पात्र 187 विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क साईकिल वितरण के लिए आवेदन प्राप्‍त कर, साईकिले तैयार करवाई जाकर वितरण की कार्यवाही की जा रही है। विशेष राजस्‍व शिविरों में 1532 आवेदन प्राप्‍त - 214 निराकृत प्रशासन गांव की ओर अभियान के शुक्रवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 1532 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 214 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 1318 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 362, बंटवारा के 148, सीमांकन के 33, कब्‍जा विवाद के 14, रास्‍ता विवाद के 49, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 161, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍था संबंधी 16 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे राजस्‍व अमल के 109, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 290 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 18, फार्मर रजिस्‍ट्री के 87, आरओआर केवायसी के 166, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 93 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 214 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। हितग्राहियों की 102 समग्र ईकेवायसी अपडेट, 322 पीएम आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 7 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 102 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 322 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 219 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 163 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 42 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 77 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 37 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 8 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग, एक कार्य की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 16 व जीवन ज्‍योति बीमा योजना के 11 नये आवेदन करवाएं गऐ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });