नीमच | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं यातायात टीम द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 29.12.25 से 31.12.25 तक विशेष अभियान संचालित किया गया है । विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, हुड दंगई करने वाले वाहन चालकों, फटाका फोडने वाले बुलेट वाहन चालकों, स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों, नाबालिक वाहन चालकों, तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, ब्लैक फिल्म वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए है । उक्त आदेश के पालन में यातायात पुलिस द्वारा चार स्थानों 1 स्पेंटा पेट्रोल पंप, 2 फव्वारा चौक, 3 चौपडा चौराहा, 4 बस स्टैण्ड पर ब्रिथ एनालाईजर मशीनों से वाहन चैकिंग की जा रही है । जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के प्रकरण बनाकर माननीय न्यानयालय में पेश किये जा रहा है । इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक के मंशानुसार विशेष अभियान के तहत सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार हेतु फलेग्स / बैनर डिजीटल रूप से तैयार करवाये गये साथ ही फलैग्स / बैनर बनवाये जाकर शहर में संचालित ऑटो, बसों व अन्य वाहनों पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये गये है । जिससे की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके । अपील - यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि नये वर्ष के उपलक्ष्य में कोई भी शराब पीकर वाहन न चलाये, नवयुवक स्टंटबाजी न चलाये, माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देवे, अपने चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म न लगाये , अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखें।