*KHABAR : वर्ष 2025 में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही-149 प्रकरणों में लगभग 31 करोड़ 78 लाख रूपयें मुल्य का 196 क्विंटल मादक पदार्थ जप्त, पढ़े MP44 NEWS पर खास खबर*

MP 44 NEWS December 30, 2025, 7:05 pm Technology

1- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु दिये निर्देश 2- पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने के दिये निर्देश 3- अवैध मादक पदार्थो की खेती को ड्रोन एवं मुखबिर मंत्र के माध्यम से सर्चिंग संबंधी दिये निर्देश 4- मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व वर्ष 2025 में नीमच पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही 5- मादक पदार्थ तस्करी के 149 प्रकरणों में लगभग 31.78 करोड़ रूपयें मुल्य का 196 क्विंटल मादक पदार्थ जप्त, 346 आरोपी गिरफ्तार 6- वर्ष 2025 में अवैध डोडाचुरा अन्तर्गत कार्यवाही कर 121 प्रकरणों में लगभग 27 करोड़ 24 लाख 62 हजार रूपयें मुल्य का 181 क्विंटल 63 किलो ग्राम डोडाचुरा जप्त कर 296 आरोपियों को किया गिरफ्तार 7- वर्ष 2025 में अवैध अफीम अन्तर्गत कार्यवाही कर 14 प्रकरणों में लगभग 01 करोड़ 47 लाख रूपयें मुल्य की 29.371 किलोग्राम अवैध अफीम जप्त कर 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार 8- वर्ष 2025 में अवैध गांजे अन्तर्गत कार्यवाही कर 06 प्रकरणों में लगभग 02 करोड़ 17 लाख 50 हजार रूपयें मुल्य का 1134 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त कर 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार 9- माह दिसम्बर 2025 में पुलिस थाना कुकडेंश्वर क्षेत्र में अवैध गांजे की खेती का खुलासा कर 03 कार्यवाहिया कर लगभग 28 लाख रूपयें मुल्य के 33 हजार गांजे के हरे पौधे वजनी 7.64 क्विंटल जप्त 10- वर्ष 2025 में स्मैक एवं एमडी के अन्तर्गत कार्यवाही कर 08 प्रकरणों में लगभग 83 लाख 96 हजार रूपयें मुल्य की 277.75 ग्राम स्मैक एवं 284.12 ग्राम एमडी जप्त 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार 11- मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए वर्ष 2025 में 05 तस्करों के विरूद्व पिट एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है 12- वर्ष 2025 में 06 तस्करों के विरूद्व सफेमा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 8 करोड़ 56 लाख रूपयें की सम्पत्ति को सीज करवाया गया है 13- वर्ष 2025 में नीमच पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहें नामी तस्करों जैसे - शौकीन धाकड़, रतनलाल उर्फ कान्हा माली, राकेश बलाई, जमनालाल धाकड़, तुफान बंजारा को किया गिरफ्तार मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देश सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिये गये थें।मुख्यमंत्री एवं माननीय पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही कर मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगानें एवं अवैध मादक पदार्थो की खेती को ड्रोन एवं मुखबिर मंत्र के माध्यम से सर्चिंग अभियान चलाया जाकर मादक पदार्थो की अवैध खेती को नष्ट करनें एवं आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थें। वर्ष 2025 में नीमच पुलिस द्वारा नशें पर प्रहार करते हुए मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व लगातार अभियान के रूप में कार्यवाही करते हुए 149 प्रकरणों में लगभग 31 करोड़ 78 लाख रूपयें मुल्य का 196 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडाचुरा, गांजा, स्मैक एवं एमडी जप्त कर 346 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध अफीम की खेती के अन्तर्गत ग्राम शिवपुरिया चक्की वाला थाना कुकडेंश्वर में कार्यवाही कर अवैध अफीम, गांजा सहित 222 अफीम के हरें पौधें एवं माह दिसम्बर 2025 में पुलिस थाना कुकडेंश्वर क्षेत्र में अवैध गांजे की खेती का ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से स्त्रौत ज्ञात कर ग्राम शिवपुरिया चक्की वाला, आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) एवं ग्राम शिवपुरिया क्षेत्र में दबिश देकर 03 स्थानों से लगभग 28 लाख रूपयें मुल्य के 33 हजार गांजे के हरे पौधे वजनी 7.64 क्विंटल जप्त किये जाकर भू-स्वामियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2025 में नीमच पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही वर्ष प्रकरण आरोपी अफीम गांजा डोडाचुरा स्मैक एमडी 202 149 346 29.371 किलोग्राम, 222 अफीम के हरें पौधें 1134 किलोग्राम 18163.720 किलोगंाम 277.75 ग्राम 284.12 ग्राम नीमच पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में भी मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्यवाहियों को लगातार जारी रखते हुए वर्ष 2025 में भी नीमच पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाहियॉ की गई है। मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व नीमच पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });