KHABAR: अवैध रेत परिवहन पर छापामार कार्यवाही 06 ट्रेक्टर जप्त , पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 24, 2025, 6:33 pm Technology

नीमच - कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। प्रायः देखा जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम जब जिले के अन्यत्र क्षेत्रों में जांच की कार्यवाही हेतु भ्रमण पर रहती है शहर के स्थानीय रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जाने लगता है। लेकिन आज दिनांक 24/04/2025 को विभाग की टीम सिंगोली क्षेत्र में प्रातः लोकसुनवाई हेतु गयी थी। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि लोकसुनवाई की कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात लगभग 3.30 बजे जब कलेक्टर कार्यालय जाने लगे तो रास्ते में रेत के 02 ओवरलोड ट्रेक्टर मिले जिन्हें जप्त कर केन्ट थाना की अभिरक्षा में दिया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा पूरे शहर में जांच की गयी। जिसके दौरान 04 और ओवरलोड रेत के ट्रेक्टर रेत का परिवहन करते हुए जप्त किये जाकर केन्ट थाने में खडे किये गये। कार्यवाही के दौरान जनप्रतिनिधियों से जुडे रेत के अवैध परिवहनकर्ताओ हेतु फोन भी आये। किन्तु विभाग द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की गयी। इस पूरी कार्यवाही में खनिज अधिकारी आरिफ खान, सहायक खनि अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, खनि सर्वेयर सुनील जाधव एवं कार्यालय के कर्मचारी भी सम्मिलित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });