KHABAR: आतंकी फिरोज को भोपाल से रतलाम लेकर पहुंची NIA, राजस्थान पुलिस भी साथ में आई, थाने में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2025, 3:57 pm Technology

रतलाम - भोपाल सेंट्रल जेल में बंद आतंकी फिरोज को लेकर NIA और राजस्थान पुलिस शुक्रवार सुबह 4 बजे रतलाम पहुंची। एनआईए की टीम फिरोज को उसके घर एवं जुलवानिया रोड स्थित फार्म हाउस भी लेकर गई। जहां ब्लास्ट की साजिश रची थी। फार्म हाउस पूर्व में पकड़ाए साजिश के मास्टर माइंड आतंकी इमरान का है। पूर्व में NIA फार्म हाउस पर सर्चिंग कर चुकी है। रतलाम में जिस घर में आतंकी रह रहा था वहां उसे ले जाकर पूछताछ की। बता दें की जयपुर दहलाने की साजिश रचने में फिरोज आरोपी है। एनआईए डीसीपी पंकज कुमार मीणा के नेतृत्व 20 से 22 एनआईए और पुलिस की टीम रतलाम आई। आतंकी फिरोज को शहर के स्टेशन रोड थाने में रखा। थाने के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। टीम आतंकी को लेकर 12.30 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई। फिरोज को काले नकाब से ढंककर लाया गया। 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी फिरोज खान (48) को रतलाम पुलिस ने 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। आनंद कॉलोनी स्थित जिस घर से फिरोज को पकड़ा गया वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार का घर है। अपनी बहन के घर ईद मनाने के लिए आया था एसपी अमित कुमार ने बताया था कि आतंकी यहां कोई बड़ी वारदात करने की तैयारी में था। आतंकी फिरोज खान रतलाम की आनंद कॉलोनी में अपनी बहन के घर ईद मनाने के लिए आया था। इनपुट मिलते ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। फिरोज तीन साल से फरार एनआईए का मोस्ट वांटेड आरोपी है। आतंकी फिरोज पर 5 लाख रुपए का इनाम आतंकी फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद सब्जीवाला रतलाम का ही है। जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश करने के मामले में वह शामिल था। फरार आतंकी पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। यहां तक इसकी तलाश में पोस्टर भी लगाए थे। ईद मनाने के लिए वह रतलाम आया था। वह आतंकी संगठन स्लीपर सेल सूफा से जुड़ा रहा। पिछले एक महीने से उसके रतलाम में होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद प्लान करके तड़के 4.30 बजे आनंद कॉलोनी में उसके रिश्तेदार के घर से पकड़ा। BJP नेता के भाई के घर में रह रहा था फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित जिस घर से फिरोज को पकड़ा गया वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार का घर है। मसरूफ आतंकी फिरोज का जीजा है। आनंद कॉलोनी रोड पर उसका आलीशान मकान है। 17-18 कमरों के इस मकान में 18 से 19 लोग रहते हैं। यह घर तीन भाइयों के हिस्से में है। तीनों का परिवार अलग-अलग रहता है। इसी मकान के पिछले हिस्से में मसरूफ जमादार रहता है, उसी के यहां से फिरोज को पकड़ा गया है। मसरूफ की पत्नी रेहाना, फिरोज की बहन है। रतलाम के 10 आतंकियों ने रची थी साजिश 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ शहर के जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमश पिता बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह पिता रमजानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया था। यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स ले जा रहे थे। इन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे, जिनमें 10 जयपुर शहर और 1 महाराष्ट्र का था। जयपुर ब्लास्ट का 11वां आरोपी है फिरोज जयपुर शहर में ब्लास्ट की साजिश रचने वाला फिरोज 11वां आरोपी है। पहले 10 आरोपियों को एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });