नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सावन में जल संवर्धन संरक्षण के लिए बीस भुजा माता मंदिर तालाब घाट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान ग्राम पंचायत और जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। तालाब के घाट पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। तालाब परिसर से मिट्टी भी निकाली गई। इस मौके पर सरपंच जितेंद्र कुमार माली, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता और विद्यार्थियों ने श्रमदान कर जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सहभागिता की।