KHABAR: नागरिक चौक पर तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, छाजेड़, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 17, 2025, 7:38 pm Technology

नीमच - नीमच गत दिनों कश्मीर में धर्म पूछ कर आतंक फेलाने वालों के खिलाफ भारत के वीर सिपहिया ने और देश का सफल प्रतिनिधित्व करने वाले मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पापी पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूत किया गया, हमले में भी हमारी सेना ने आम जनता का पूरा ध्यान रखा और सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाकर मारा गया और उनके आतंकवादी ठिकानों को समाप्त किया गया, यह सारा कार्य भारत के वीर जवानों और भारत की वर्तमान मजबूत सरकार की इच्छा शक्ति से पूरा हुआ, जहां आज पूरा विश्व युद्ध की विभीषिका में जूझ रहा है हमारे देश के कुशल नेतृत्व ने मात्र 4 दिन में इस पूरे ऑपरेशन को समाप्त कर पूरी दुनिया के सामने दिखा दिया की कुशल रणनीति और नेतृत्व का कितना फर्क पड़ता है ,आज पूरा विश्व भारत के सामने नातमस्तक सा खड़ा देख रहा है, और हमारा भारत आने वाले समय में विश्व गुरु बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरा भारत वीर जवानों का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहा है, नीमच में भी भव्य यात्रा का आयोजन हुआ, फवारा चौक के समीप नागरिक चौराहे पर, दिलीप छाजेड़ ,गजेंद्र चावला ,संजय गौहर,कान्हा सोनी, ओमप्रकाश काबरा, करण सिंह परमार, रिखब गोपावत, अनिल गोयल ,विजय डोरिया ,दीपक जायसवाल, नरेंद्र जैन गुणवंत जैन ,सुरेश साहनी ,ओम प्रकाश सचदेव ,कमल शर्मा, जीनू मेहता, शौकीन जैन ,मुकेश सिसोदिया, राजाराम पटेरिया, जयंत विश्व, संजय जयसवाल ,सुरेश सैनी, नीलम गर्ग ,विजय ज्ञानानी ,संजय परमार ,विजय चौहान, मोमू लालवानी, रितु नागदा ,हेमलता धाकड़ ,मोहन, राजू रामनानी, सहित अनेक जनों ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया वीर सैनिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });