KHABAR: ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अपहृत गुमशुदा नाबालिग बालक को 05 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 17, 2025, 6:08 pm Technology

नीमच - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर अपहृत गुमशुदा नाबालिग बालक को 05 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.06.2025 को थाना बघाना पर फरियादी द्वारा उपस्थित होकर अपने नाबालिग बेटे को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 205/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालक की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक को 05 घंटे के अंदर दिनांक 16.06.2025 को सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपूर्द किया गया। सराहनीय भुमिका सउनि अमरसिंह खराडी. आर. सुनिल भट्ट, म.आर वर्षा राठौर. मआर शिवांगी गोंड का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });