नीमच जिले के मानसा कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देंथल में सोमवार सुबह लगभग 8 बजे बड़ा अग्निकांड हो गया। रमेश पिता सुंदरलाल नागदा के मकान में खड़ी कार में अचानक गैस लीकेज होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में जानकारी अनुसार घर में रखा लगभग 5 लाख रुपये नगदी, एक कार, दो मोटरसाइकिल और घर का सारा घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं आग की भयावहता को देखते हुए घर में मौजूद सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि एक फायर बिग्रेड से काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद दूसरी फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों दमकलों ने करीब ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घर में रखे 10 क्विंटल से अधिक खरबूजे के बीज, सोयाबीन की उपज और गेहूं भी जलकर राख हो गए। मकान मालिक रमेश नागदा के अनुसार, इस हादसे में उनका लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार से गैस रिसाव ही इस अग्निकांड का कारण माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस बड़ी घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।