*KHABAR : पिपलिया रूंडी में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 10, 2025, 7:58 pm Technology

नीमच | शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलिया रावजी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पिपलिया रुडी में आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र रोग, मुख रोग, उदर रोग, त्वचा रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिस्याय, रक्त अल्पता, अग्निमांद्य, अरुचि, आदि रोगों का नि:शुल्क इलाज किया और औषधियॉं वितरित की गई। साथ ही शिविर में दिनचर्या और तनाव से होने वाले रोगों और उनसे बचने के उपाय बताए। शिविर में कुल 48 बच्चों का परीक्षण कर, दवाई वितरण किया गया। शिविर में डॉ.आबिद खान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, गोपाल कृष्ण गंधर्व, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });