KHABAR : खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम ने की कार्यवाही खाद्य पदार्थों के 11 नमूने लिए, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP 44 NEWS September 9, 2025, 11:57 am Technology

नीमच | आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश भोपाल को शिकायत भेजी गई थी ।उक्त शिकायत की जांच हेतु सोमवार को जय जोगणिया स्व सहायता समूह भगवानपुरा तहसील जावद जिला नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर निर्मित एवं विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ बनी हुई मूंग मिक्स दाल, मूंगफली तेल, आटा,मिर्ची पाउडर, मूंग दाल, एवं चना दाल के कुल 6 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत लिए गए एवं जोधपुर मिष्ठान भंडार कंजार्डा तहसील मनासा जिला नीमच का निरीक्षण कर मौके पर निर्मित मावा का नमूना लिया गया एवं मधुरम फैमिली रेस्टोरेंट मंदसौर रोड़ मनासा का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ सोयाबीन तेल, जीरा, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गये। खाद्य नमूने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });