*KHABAR : आत्महत्या रोकथाम दिवस पर परामर्श शिविर सम्पन्न, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 10, 2025, 7:51 pm Technology

नीमच | राष्ट्रीय मानसिक स्वास्‍थ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय नीमच में 10 सितंबर आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में रेडक्रॉस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस परामर्श शिविर में मानसिक मरीजों के बारे में एवं तनाव आत्महत्या और उनके बारे में परामर्श एवं उपचार दिया गया। इस परामर्श शिविर में टैली मानस हेल्पलाईन नंबर 14416(1800-891-4416) एवं मनहित अप के बारें में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कृष्ण कुमार कारपेंटर एम.डी.साइकाइट्रिक मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर आदित्य बेरड, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खाद्योंत व सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील एवं डॉ.संगीता भारती, डॉ.दिनेश प्रसाद, डॉ.अंकुर नयन साइकेट्रिक डिपार्मेंट मनकक्ष से नर्सिंग ऑफिसर नितेश कुमावत उपस्थित थे। यह जानकारी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });