नीमच | नीमच जिले की मनासा जनपपद की ग्राम पंचायत अल्हेड़ ने आंगनवाड़ी केंन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास एक सुंदर गार्डन विकसित किया हैं। गार्डन में सुसज्जित रंगीन रोशनी, फाउंनटेन (फव्वारा) व भगवान श्री भोलेनाथ जी की प्रतिमा और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी लगाए है। यह गार्डन ग्रामवासियों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। स्वच्छता मद से बने इस गार्डन को ग्राम पंचायत ने मनासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के मार्गदर्शन एवं ग्रामवासियों के सहयोग तैयार किया हैं। बगीचे में पौधे लगाए। सौंदर्यीकरण के लिए फाउंनटेन से स्थापित किया है। शाम होते ही फव्वारा चलाता है और उसमें से रंग बिरंगी रोशनी निकलती है। यहां की हरियाली लोगों को आकर्षित कर रही है। शाम होते ही ग्रामवासी बच्चों के साथ गार्डन पहुंच रहे हैं। गार्डन में बच्चों के लिए झूले,चकरी, बैठने की कुर्सियां और हरियाली की व्यवस्था हैं। शाम के समय बच्चों की चहल कदमी और परिवारों की मौजूदगी से गार्डन गुलजार हो जाता है। ग्राम पंचायत सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने बताया, कि ग्राम पंचायत ने गार्डन विकसित करने में सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है। बाउंड्रीवॉल और प्रवेश स्थल पर स्वागत द्वार भी तैयार किया हैं। बच्चों के खेलकूद के लिए झूले और चकरी और रात में रोशनी के लिए लाइट लगाई हैं। गांव के युवा हर विकास कार्य में पंचायत का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते है। कोई श्रमदान करने में पीछा नहीं रहता हैं। पंचायत की छोटी सी अपील पर युवा अपने अपने स्तर पर सहयोग करने में जुट जाते हैं। बडे बुजुर्गो का मार्गदर्शन भी पंचायत समय समय पर लेती और गांव विकास करती हैं। गांव को उत्कृष्ट कार्य करनें पर पुरस्कार भी मिल चुका हैं।