नीमच। जावी-नीमच रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। श्री निलेश्वरी बस सर्विस की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गई, लेकिन पेड़ पर अटक जाने से बस पलटने से बच गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, मगर गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बस खाई में उतरते ही पेड़ की बड़ी शाखा से टकरा गई, जिससे वाहन वहीं रुक गया। हादसे में 3 से 4 यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।