मंदसौर शहर के नाहटा चौराहे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। गेहूं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में किसी भी किसान या राहगीर को चोट नहीं आई, जिससे राहत की बात रही। जानकारी के मुताबिक, सुवासरा विधानसभा के ग्राम तरनोद के चार किसान अपनी गेहूं की उपज लेकर मंदसौर कृषि उपज मंडी जा रहे थे। रविवार देर रात करीब 1 बजे नाहटा चौराहे के पास ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते ट्रॉली सड़क पर पलट गई और गेहूं की बोरियां सड़क पर फैल गईं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत किसानों की मदद की। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर ट्रॉली को सीधा करवाया। इसके बाद सड़क से गेहूं हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। पुलिस का कहना है कि हादसा वाहन के असंतुलित होने के कारण हुआ प्रतीत होता है। गनीमत रही कि समय रात का था और सड़क पर यातायात कम था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।