*KHABAR : प्रधानमंत्री और पत्रकारों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पटवारी के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, विधायक ने बोला मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 24, 2025, 5:56 pm Technology

नीमच। जिले के मनासा विधानसभा में पदस्थ पटवारी लोकेंद्र हरित द्वारा अपनी नैतिकता और लोक सेवा आचरण नियम को भूलकर सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री और पत्रकारों के विरुद्ध अशालीन - अपमानजनक टिप्पणी की, इस विषय की जानकारी जब पत्रकारों को लगी तो उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर को जाहिर की जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मामले में अपर कलेक्टर बीएल कलेश को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जिला युवा प्रेसक्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय के नेतृत्व में जिला युवा प्रेसक्लब के सदस्यों सहित जिले के पत्रकारों ने अपर कलेक्टर बीएल कलेश को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मनासा विधायक माधव मारू से मुलाकात की और उनकी विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ पटवारी लोकेंद्र हरित की अशालीन, अशोभनीय सोच से उन्हें अवगत कराया । अध्यक्ष राकेश मालवीय सहित मीडिया साथियों ने जिला कलेक्टर और विधायक को अवगत कराया कि शासकीय सेवक लोकेंद्र हरित द्वारा अपनी पोस्ट में पत्रकारिता जैसे गरिमामय पेशे का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है। यह टिप्पणी न केवल अभद्र और असंवेदनशील है, बल्कि यह मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का भी घोर उल्लंघन है। जिसके तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को ऐसी सार्वजनिक टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है जो किसी वर्ग, पेशे या संस्था की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाए। इस पोस्ट से जिलेभर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। इस प्रकार की बयानबाजी से समाज में मीडिया के प्रति दुर्भावना उत्पन्न हो सकती है और कानून- व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। पत्रकारों ने बताया कि पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमोजी लगाकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए एक लोक सेवक द्वारा भारतीय संविधान के द्वितीय सर्वोच्च पद के लिए गैर गरिमा मय व्यवहार किया है जोकि अत्यंत निंदनीय है । पोस्ट और तथ्य देखकर विधायक माधव मारू ने सख्त नाराजगी जताते हुए पहले मनासा एसडीएम श्रीमती किरण आँजना और फिर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को तुरंत फोन कर पटवारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, साथ ही माधव मारू ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और पत्रकारों के विरुद्ध पटवारी लोकेंद्र हरित द्वारा की गई इस अशालीन टिप्पणी के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराएंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निवेदन मुख्यमंत्री से करेंगे । इस दौरान युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय, सचिव विजित राव महाडिक, उपाध्यक्ष अब्दुल अली इरानी, उपाध्यक्ष मनीष बागड़ी, कोषाध्यक्ष आनंद अहिरवार, सह सचिव प्रथमसिंह डोडिया, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल मेहरा, पंकज मेनारिया सहित, संजय यादव, पवन शिंदे, महेश जैन, आकाश श्रीवास्तव, बबलू किलोरिया, आलम तोकीर, धीरज नायक, देव खताबिया, विनोद गुर्जर, राजा कुरैशी, अजय चन्द्रवंशी सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });