प्रतापगढ। प्रतापगढ एसपी बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह तथा वृत्ताधिकारी गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। मामला 4 जनवरी 2025 का है, जब फरियादी भगतराम ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ लोगों ने उन्हें हनीट्रैप के जरिए धमकाकर 60 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए थे। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। जांच के दौरान पुलिस ने 24 अक्टूबर को असलम उर्फ उस्मान शाह और उसकी पत्नी मुमताज उर्फ सना, दोनों निवासी नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है