*KHABAR : महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने किया साइकिलों का वितरण, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 24, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच | महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने म.प्र.शासन की नि:शुल्‍क साईकिल वितरण योजना के तहत झाबुआ जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। यह वितरण कार्यक्रम बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बरबेट, सांदीपनि विद्यालय पेटलावद तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में आयोजित किया गया। मंत्री भूरिया ने इस अवसर पर कहा, कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अनेक विद्यार्थी प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर विद्यालय पहुँचते हैं, ऐसे में साइकिल वितरण से उनके लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सहज होगा। यह पहल विद्यार्थियों में नियमितता, आत्मनिर्भरता एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेगी। मंत्री भूरिया ने कहा, कि प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर न केवल उनके जीवन में सुविधा जोड़ी जा रही है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर सरकार की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित हो रही है। मंत्री भूरिया ने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बरबेट में 107, सांदीपनि विद्यालय पेटलावद में 74 तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में 78 साइकिलों का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने साइकिल प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और मंत्री भूरिया का आभार जताया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });