*KHABAR : स्वच्छता की दीपावली अभियान के अवसर पर समापन दिवस पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 25, 2025, 5:47 pm Technology

नीमच | जिला कलेक्टर महोदय हिमांशु जी चंद्रा के निर्देशानुसार तथा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव जी चोपड़ा, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा जी बामनिया, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश जी टांक, स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह जी भारद्वाज के आदेशानुसार विशेष सफाई अभियान स्वच्छता की दिवाली के समापन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25/10/2025 को 10 दिवसीय विशेष स्वच्छता की दिवाली अभियान पर बस स्टैंड से महु नीमच रोड़ व पुलिया पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा जी बामनिया द्वारा दुकानदारों को समझाइश दी गई की दुकानों का कचरा सड़कों पर ना फेंके डस्टबिन में डालकर कचरा वाहन में डालें इस अभियान में स्वच्छता टीम की जहिन खान भसीन, संजना ओझा, निकीता जाट, खुशबु शर्मा शामिल हुए !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });