पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटना की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 22.10.26 को फरियादी जाकिर पिता मोहम्मद निसार मसुदी निवासी रहीमगंज मोहल्ला नया बाजार घंटाघर के पास नीमच केंट की रिपोर्ट पर दिनांक 21.10.25 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा थाना बघाना क्षेत्र के ग्राम झांझरवाडा मे एनएस इंण्स्ट्री से गेहु की छलनी बनाने की डाई 05 नग, आटा छालने की डाई सेट 01 नग, लोहे का पासा 01 नग कलर कंप्रेसर कीमती -2,50,000 रूपये का चोरी होने पर थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 333/22.10.25 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का कायम किया गया विवेचना में तकनीकी साक्ष्य मुखबीर सूचना व मनोवैज्ञानिक पुछताछ के आधार पर संदेही व्यक्ति मंगल पिता पिता बापुलाल मेघवाल उम्र 21 साल निवासी बाग पिपलिया थाना बघाना ने अपने साथी जावेद निवासी बागपिपलिया के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया है प्रकरण सदर में चोरी गया समस्त माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त किया गया है प्रकरण मे एक साथी आरोपी जावेद फरार है व अन्य अपराधो मे आरोपी से पुछताछ की जा रही है। सराहनीय भुमिका निरी. नीलेश अवस्थी प्रआर मोनवीर, आर ओमप्रकाश पारगी, आर.433 पंकज पाटीवार, आर राहुल डाबी आर चालक नेपाल का सराहनीय योगदान रहा।