खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को खाद्य प्रतिष्ठान उपकार चाट नाश्ता बारादरी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। ।खाद्य सुरक्षा टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि फर्म द्वारा खाद्य पदार्थों को बिना ढंके विक्रय किया जा रहा है।निरीक्षण में बिना ढंके हुए खाद्य पदार्थों का विक्रय पाए जाने पर एवं अन्य कमियां पाए जाने पर फर्म के प्रोपराइटर को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गयाहै। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मौके पर विक्रय हेतु निर्मित एवं भंडारित खाद्य पदार्थ इमरती, वनस्पति, पानी पतासे का पानी, रिफाइंड सोयाबीन तेल, गुलाब जामुन सहित खाद्य पदार्थों के 5 नमूने लिए गए है।