*KHABAR : गोवर्धन पूजा पर दिखा भक्ति का अनुपम दृश्य, सारड़ा परिवार ने लगाया ठाकुर जी महाराज को छप्पन भोग, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 23, 2025, 5:56 pm Technology

​नीमच। पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाए जा रहे गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) के पावन अवसर पर, जावद स्थित सारड़ा परिवार के निवास पर भक्ति और आस्था का मनमोहक नजारा देखने को मिला। परिवार ने परंपरा का निर्वहन करते हुए, अपने आराध्य ठाकुर जी महाराज (श्रीरघुनाथ जी महाराज) को छप्पन भोग का भव्य अन्नकूट समर्पित किया।​गोवर्धन पूजा के दिन अन्नकूट की विशेष परंपरा है, जो भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की स्मृति में मनाई जाती है। इसी आस्था के साथ, सारड़ा परिवार ने अपने घर पर ठाकुर जी के मनमोहक विग्रहों (प्रतिमाओं) को न केवल रत्नजड़ित वस्त्राभूषण और फूलों की माला से सजाया, बल्कि उनके सामने व्यंजनों का एक विशाल भंडार प्रस्तुत किया।छप्पन भोग का दिव्य आयोजन तैयार की गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ठाकुर जी महाराज को अत्यंत सुंदर वस्त्रों और रजत मुकुटों से सुसज्जित किया गया है। उनके सामने, एक बड़ी मेज पर करीने से छोटी-छोटी कटोरियों में, विभिन्न प्रकार के पकवानों की छप्पन भोग की अद्भुत श्रृंखला सजाई गई। इनमें तरह-तरह की सब्जियां, दालें, कढ़ी, चावल, मिष्ठान, नमकीन, फल और अन्य पारंपरिक व्यंजन शामिल थे। यह भव्य 'अन्नकूट' भक्तों की अपार श्रद्धा और भगवान के प्रति प्रेम को दर्शाता है।​परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर विधि-विधान से ठाकुर जी महाराज की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। गोवर्धन पूजा के महत्व और छप्पन भोग की परंपरा को जीवंत करते हुए, सारड़ा परिवार ने इस विशेष प्रसादी का वितरण सभी उपस्थित लोगों और भक्तों के बीच किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });