नीमच | ग्वालटोली में सार्वजानिक तालाब के पास पंदिर दीनदयाल वाटिका में स्तिथ छठ माता के स्थान पर जोरो सोरो से तैयारियां चल रही है यहां पर सभी के द्वारा 4 दिवसीय छठ पूजा महापर्व मनाया जाएगा इस चार दिवसीय महापर्व श्री गणेश 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को नहाय-खाय से होगा 26 अक्टूबर 2025, रविवार को खरना होगा, इसके बाद तीसरे दीन मैं स्थान पर पूजन का संध्या को डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्ध दिया जाएगा, महापर्व के अतिम दीन 28 अञ्टूबर 2025, मंगलवार की सुबह छठ माता के पूजन के बाद उगते हुए सुर्यभगवान को अर्थ दिया जाएगा। अर्थ देने के बाद ही सभी महिलाओ के उपवास (प्रत) खोलेगी । उसके बाद यह चार दिवसीय महापर्व छठपूजा का समापन होगा। 27 अक्टूबर 2005 सोमवार को छठ माता उक्त जानकारी आयोजक समिति के सदस्य एवं व्यवस्थापक अनिल कुशवाह ने दी।