*KHABAR : 05 नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएंगी श्री गुरूनानक जयंती, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 24, 2025, 6:37 pm Technology

नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू श्री गुरू नानकदेवजी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए 27 अक्टूबर से समाज जन भक्ति भाव व निर्मल मन से ब्रह्मवैला में प्रभात फैरी निकाली जाएगी। गुलाबी ठण्ड के बीच समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष इसमें शामिल होते है। प्रात: 4:55 पर सभी समाजजन सुमधुर भजनों के साथ नगरपालिका कार्यालय के समाने स्थित गुरूद्वारे से सभी निकलते है। सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरूआत 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक ब्रह्मवेला प्रात: 4:55 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 03 नवम्बर सोमवार को प्रात: 9 बजे श्री अखंड पाठ साहब का आंरभ होगा। वही गुरूद्वारे में 03, 04,05 नवम्बर को रात्रि 7:30 से 9 बजे तक हजुरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। 05 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन व आरती अरदास की जाएगी। 05 नवम्बर बुधवार को रात्रि में 7:30 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष विद्युत आकर्षक साज-सज्जा कर सजाया गया है। शबद कीर्तन होगा विशेष आकर्षण - इस बार भाई हरदयाल सिंह (हजूरी रागी दरबार साहेब अमृतसर) द्वारा विशेष दीवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समस्त आयोजन होगें। 05 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई हरदयाल सिंह (हजूरी रागी दरबार साहेब अमृतसर) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। स्त्री सत्संग द्वारा शब्द कीर्तन रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक उसके उपरांत आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });