नीमच | अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दिनांक26/10/2025 रविवार को मैसी शोरूम चौराहा अम्बेडकर सर्किल मांगलिक भवन नीमच पर दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है उक्त आयोजन में नीमच के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह जी परीहार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन जी पाटीदार,भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना जी खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गोयल चोपड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जी जैन उपस्थित हो मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिसमें समस्त नीमच जिले के तहसील, शहर, ग्रामीण एवं वार्ड स्तर के समस्त पदाधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति हो कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम आराध्य देव भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की तस्वीर पर समाजजन द्वारा पुष्प माला अर्पित कर समाज में शिक्षा के गिरते ग्राफ को बढ़ावा देना,समाज के युवाओ को रोजगार की ओर अग्रसर करना,समाज की महिला मातृ शक्तियों को महिला सशक्तिकरण की जानकारी से अवगत करा सशक्त और मजबूत बनाना शासन की नित नई योजनाओं को केंप के माध्यम से समाज के लोगों को लाभन्वित कराना एवं समाजिक गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाना जिसके लिए समाज बंधुओ से वन टु वन संबोधन भी होगा ताकि हम समाज की गतिविधियों पर कार्य कर सकेंगे कार्यक्रम पश्चात सभी समाज बंधुओ के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही स्वल्पाहार भोजन रहेगा ! उक्त जानकारी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र घेघट, सह मीडिया प्रभारी लोकेश खरे ने दी