*KHABAR : सभी अधिकारी गुड गर्वनेंस एवं जनकल्‍याण के लिए नवाचार करें-डॉ.मोहन यादव, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 25, 2025, 7:52 pm Technology

नीमच | मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समाधान आनलाईन में दर्ज शिकायतों के आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्‍याए सुनी और उनका समाधान किया। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि सभी स्‍तर पर अधिकारी गुड गर्वनेंस एवं जनकल्‍याण के लिए नवाचार करें। जनसुनवाई भी सुशासन की मिसाल बने। तकनीकी कारणों से पुरानी लंबित सभी शिकायतों, प्रकरणों का अभियान चलाकर एक माह में शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें और प्रयास करें, कि आगे से जनशिकायतों की संख्‍या में कमी आए। इस वीडियों कांफ्रेसिंग में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए, कि सरकार के पास बजट एवं धन की कोई कमी नहीं है। आहार अनुदान, छात्रवृत्ति, शिष्‍यवृत्ति और प्रसुति सहायता योजनाओं की राशि का समय सीमा में हितग्राहियों को भुगतान किया जाए। इसमें विलम्‍ब नहीं होना चाहिए। मुख्‍यमंत्री जी ने निर्देश दिए, कि वर्षाकाल समाप्‍त हो गया है। लो‍क निर्माण विभाग एवं नगरीय निकाय सड़कों पर विशेष ध्‍यान दें। गुणवत्‍तापूर्ण सड़कों का निर्माण एवं संधारण का कार्य सुनिश्चित करें। वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने अनूपपुर, रीवा, मेहर, अशोकनगर, मंदसौर, शिवपुरी, धार, जबलपुर आदि जिलो के उपस्थित आवेदकों से चर्चा कर, उनकी समस्‍याओं का समाधान किया। वी.सी. में मुख्‍य सचिव अनुराग जैन, सभी अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव एवं प्रमुख सचिव मौजूद थे। नीमच के एनआईसी कक्ष में समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम बी.एस.कलेश एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });