*KHABAR : सूने मकान से 6 लाख कैश, जेवर-लैपटॉप चोरी:देवास गए थे कारोबारी; CCTV में दिखे 3 संदिग्ध, घर में पी बीयर, पढ़े MP44 NEWS खास खबर*

MP44 NEWS October 27, 2025, 1:55 pm Technology

रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। कारोबारी हरदीपसिंह खनूजा के मकान से चोर 6 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी की ज्वेलरी और 2 लैपटॉप चुरा ले गए। परिवार शनिवार शाम को देवास गया था और रविवार शाम लौटा तो वारदात का पता चला। चोरों ने घर में बैठकर बीयर भी पी। घर के पास लगे CCTV में रात के समय 3 संदिग्ध दिखाई दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवास से लौटे तो टूटे मिले ताले, सामान बिखरा था चोरी की यह घटना हरदीपसिंह खनूजा के मकान पर हुई है। खनूजा का निराला नगर में दो मंजिला मकान है। वे परिवार के साथ शनिवार शाम 5 बजे देवास में अपने मामा के लड़के की मैरिज एनिवर्सरी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार शाम करीब 5 बजे जब वे लौटे तो घर के लोहे के मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे। अंदर घर के दरवाजे का ताला टूटा दिखा। घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त होकर बिखरा हुआ था। घर की पहली मंजिल पर गए तो वहां के दरवाजे का भी ताला टूटा था और पूरा सामान बिखरा मिला। चोरी की सूचना पर एएसपी राकेश खाखा, टीआई सत्येंद्र रघुवंशी पहुंचे। पुलिस और डॉग स्क्वाड ने की जांच सूचना मिलते ही थाना औद्योगिक क्षेत्र से टीआई सत्येंद्र रघुवंशी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी खंगाले। रात में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया एवं डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। एएसपी ने घर मालिक समेत टीआई से चोरी के बारे में जानकारी ली और पूरे घर का मुआयना कर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। डॉग स्क्वाड ने घर से लेकर गली व मुख्य रोड तक सर्चिंग कराई। CCTV: ऑटो से आए, पैदल गए 3 संदिग्ध जिस घर में चोरी हुई, उसमें सीसीटीवी नहीं लगा है। लेकिन गली में घर के आगे वाली गली में एक मकान पर लगे सीसीटीवी में शनिवार रात करीब 3 बजे तीन लोग पैदल गली में जाते हुए दिखाई दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग ऑटो से गली में आए थे। हालांकि, जो संदिग्ध सीसीटीवी में दिखाई दिए थे, वे वापस उस रास्ते पर नहीं आए जहां से जाते हुए दिखे थे। आशंका है कि चोरी के बाद वे घर के पीछे की तरफ से निकल गए। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले सूने घर की रैकी की और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया है। मुख्य रोड पर डॉग स्क्वाड से भी सर्चिंग कराई कराई गई। बिजनेस के 6 लाख, भाई के लैपटॉप भी ले गए जिस घर में चोरी हुई है, उसमें हरदीपसिंह खनूजा समेत परिवार के पांच सदस्य रहते हैं। खनूजा का बिजनेस ट्रेडिंग का कामकाज है। बिजनेस से जुड़े रुपए उन्होंने घर में रखे थे। खनूजा ने बताया कि घर से सोने-चांदी की ज्वेलरी भी चोरी हुई है, लेकिन रात तक वह उसका आंकलन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा, उनका छोटा भाई हरप्रीत खनूजा गुड़गांव में आईटी कंपनी में कार्यरत है और दीपावली की छुट्टी पर घर आया था। घर में हरप्रीत व हरदीपसिंह खनूजा का लैपटॉप भी रखा था, जो कि चोर अपने साथ ले गए हैं। घर में बैठकर पी बीयर, खाली कैन मिलीं घर में फ्रिज में बीयर की दो कैन भी रखी थी। चोरों ने फ्रिज को भी टटोला और घर में ही बीयर पी गए। मौके से बीयर की दो खाली कैन मिली हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। फुटेज में संदिग्ध नजर आए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });