पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 28-29.10. 2025 की दरम्यानी रात्रि में जिला नीमच के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज / ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया, कार्यवाही के दौरान 1. कॉम्बिंग गश्त के दौरान 10 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें चैकिंग के दौरान 250 वाहन चैक किए जाकर 30 वाहनों के चालान काटे जाकर 4000/- रूपये का समन शुल्क वसुल किया गया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चैकिंग की जाकर धारा 185 मो. व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 2. कुल 121 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 30 स्थाई, 91-गिरफ्तारी वारंट शामिल है, उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। 3. वारंट तामीली में मादक पदार्थ तस्करी 02. शरीर संबंधी अपराधों के 54, संपत्ती संबंधी अपराधों के 36 वारंट तामील कराये। 4. कुल 99 निगरानी बदमाश गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई। 5. अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 64 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये। 6. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 7. जिले में 29 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। 8. गंभीर अपराधों एवं धारा 193 (9) बीएनएसएस के तहत् विवेचना में लंबित अपराधों के कुल 01 आरोपी गिर किया गया। 9. महिला संबंधी अपराधों के 04 आदतन आरोपियों की चैकिंग की जाकर उनकी आमद रफत, चाल-चलन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। 10. वर्ष 2025 में यह दसवी कॉम्बिंग गश्त थी, अभी तक 10 काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 1215 चारण्ट तामील कराए गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया की नीमच पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।