KHABAR: एभारत-पाक जंग के बीच एमपी में सिक्योरिटी अलर्ट, पुलिस अफसरों-कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल, डीजीपी ने एसपी-आईजी की मीटिंग बुलाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 9, 2025, 1:31 pm Technology

भोपाल - भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की छुटि्टयों पर रोक लगा दी गई है, जो छुट्‌टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है। वहीं जो पुलिस अधिकारी, कर्मचारी छुट्‌टी पर जाने के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें मना किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी कैलाश मकवाना ने शुक्रवार को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी, एडीजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के साथ पुलिस अफसरों को अफवाहों से बचाव के लिए फोकस कर काम करने को कहा है। बताया जाता है कि इस बैठक में सघन चेकिंग, हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने और छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है। सभी जिलों में सायरन बजाने का सिस्टम ठीक रखने और पुलिस और प्रशासन के अफसरों के बीच समन्वय बनाकर काम करने पर भी फोकस करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });