निंबाहेड़ा–नीमच मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा मल्टी के पास हुए इस भीषण हादसे में तीन वाहनों की आपसी टक्कर ने तीन जिंदगियों को पल भर में खत्म कर दिया, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन का चालक और सहचालक टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही मारुति ओमनी वैन अचानक अनियंत्रित हुई और पिकअप से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसी दौरान पीछे से आ रही थार कार भी दोनों वाहनों से भिड़ गई। देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ओमनी चालक लखन, उनकी पत्नी सविता और पिकअप चालक बसंतीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप का सहचालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को मोर्चरी भिजवाया गया और यातायात बहाल कराया गया। यह हादसा तेज़ रफ्तार और लापरवाही के गंभीर परिणामों की एक और चेतावनी है।