KHABAR: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नीमच में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, भर्ती एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 20, 2025, 6:39 pm Technology

नीमच - पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अलीम शेख के निर्देश अनुसार कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला नीमच द्वारा ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कनावटी के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन व्यास बाल मंदिर बघाना में दिनांक 21मई बुधवार को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जिला कांग्रेस प्रभारी हर्ष विजय गहलोत अध्यक्षता करेंगे पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी और वशिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश सक्सेना की उपस्थिति में शिविर का आयोजन संपन्न होगा। नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान,ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बाबू मसूरी,पाषर्द श्रीमती वीणा सक्सेना,पार्षद श्रीमती लप्पोआपा,पूर्व पार्षद इस्लाम कुरैशी,पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैन ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां का इलाज जांचें दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएगी और गंभीर मरीजों का इलाज भी निःशुल्क ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कनावटी के सहयोग से किया जाएगा मरीज को लाने ले जाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर का लाभ लें। स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 11:00 बजे व्यास बाल मंदिर बधाना में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला नीमच द्वारा अतिथियों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कांग्रेस के सभी जिला पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस ,कांग्रेस सेवादल, युथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सभी प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी,सभी पार्षद व कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });