KHABAR: कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 15, 2025, 4:37 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एसडीएम संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्र सिह धार्वे, किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्‍वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्‍मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह बघाना के विष्‍णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्‍वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्‍ना खां, बागपिपल्‍या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });