KHABAR : कार्यालय सहायक संतोष शर्मा की सेवानिवृत्ति पर कलेक्‍टोरेट परिवार ने दी बिदाई,एडीएम ने शॉल, श्रीफल भेंट कर किया सम्‍मान, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 29, 2025, 6:57 pm Technology

नीमच | कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में कार्यरत कार्यालय सहायक संतोष शर्मा अपनी अर्द्ध वार्षिकी आयु एवं 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये है। उनकी सेवानिवृत्ति पर कलेक्‍टोरेट परिवार द्वारा शुक्रवार को एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विदाई समारोह आयोजित किया गया। एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ ने शॉल , श्रीफल भेटकर, पुष्‍पहारों से संतोष शर्मा का सम्‍मान किया और उन्‍हें कलेक्‍टोरेट परिवार की ओर से स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे एवं मयूरी जोक सहित कलेक्‍टोरेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });