सभी विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी कल्याण से संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। पेंशन प्रकरण, समयमान, वेतनमान, डी.ए.एरियर सहित अन्य स्वत्वों का भुगतान सभी शासकीय सेवकों को तत्परतापूर्वक किया जाए। यह निर्देश अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने गुरूवार को कलेक्टोरट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिह धार्वे सहित जिला अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी, संगठनों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कर्मचारी संगठनों ने निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत रहे शासकीय सेवकों को निर्वाचन कार्य का ड्यूटी प्रमाणीकरण पत्र जारी करने का सुझाव दिया। शिक्षकों के लंबित समयमान, वेतनमान, डी.ए.एरियर के आदेश जारी कर भुगतान का सुझाव भी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को मातृत्व अवकाश के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने, क्रमोन्नति शिक्षकों को समयमान, वेतनमान के आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में म.प्र.शिक्षक कांग्रेस, म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, अजाक्स के जिला पदाधिकारियों ने भी अपने संगठन की ओर से कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र प्रस्तुत किए। जिस पर कार्यवाही का विश्वास एडीएम ने दिलाया।