नीमच | अनुविभाग मनासा क्षेत्र के ग्राम जालीनेर खेतपालिया एवं लुमडी में गर्डल बिटल के कारण सोयाबीन की फसल की पत्तियां पीली पड़ने से फसलों को क्षति होने की सूचना ग्रामवासियों से प्राप्त हो रही है।, अनुभाग मनासा अन्तर्गत फसलों की क्षति का प्रांरभिक नजरी आंकलन राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों व नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, मौजा पटवारी तथा कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में जाकर किसानों की फसलों का प्रारंभिक निरीक्षण मौके पर जाकर किया जा रहा है ।अनुविभागीय अधिकारी मनासा किरण आंजना ने फसल क्षति का जायजा लेने हेतु किया खेतों का निरीक्षण अनुविभाग मनासा क्षेत्र के ग्राम जालीनेर व खेतपालिया एवं लुमडी में गर्डल बिटल के कारण सोयाबीन की फसल की पत्तियां पीली पडने से फसलों को क्षति होने की सूचना ग्रामवासियों से प्राप्त होने पर फसलों की क्षति का प्रांरभिक नजरी आंकलन राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों व नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, मौजा पटवारी तथा कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में जाकर किसानों की फसलों का प्रारंभिक निरीक्षण किया जा रहा है एसडीएम मनासा ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों के खेतों में जाकर मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे फसल नुकसानी के आकलन कार्य का जायजा लिया उन्होंने मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश भी दिए।