नीमच | आयुर्वेद औषधालय थडोद व सावन द्वारा गुरूवार को ग्राम थडोद में एवं उमाहेड़ा में निशुल्क सर्वरोग निदान आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा व डॉ.दीपीका पाटीदार ने आमवात, संधिवात, चर्मरोग अध्यमान, विवन्ध, श्वास, कास प्रतिश्याय रक्ताल्पता अर्श प्रदर मधुमेह बी.पी., शिरशूल, अतिसार, कमर दर्द, ज्वर, मुखरोग आदि से ग्रसित मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया। वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी विमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई। शिविर में उपस्थित किसानों को अश्वगंधा की खेती करने केलिए प्रोत्साहित किया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा एवं संजू कुमारी ने भी सेवाएं दी। थड़ोद में 69 रोगियों एवं उमाहेड़ा में 75 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।