पुलिस महानिदेशक महोदय, पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एन. एस. सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना रामपुरा के द्वारा थाना के अपराध क्र. 181/2025 धारा 137(2) बीएनएस में अपहर्ता को 14 घण्टे मे दस्तयाब करने में सफलता प्राप्तकी घटना का संक्षिप्त विवरणदिनांक 28.08.2025 को फरियादी निवासी - जन्नौद थाना रामपुरा जिला नीमच (मध्यप्रदेश) ने अपनी नाबालिक बेटी के घर से बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट की जिस पर थाना रामपुरा मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 181/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सउनि अब्दुल अलिम को टीमके साथ अपहर्ता की तलाश मे रवाना कर सरगर्मी से तलाश कराई गई। अपहर्ता की पतारसी के दौरान दिनांक 29.08.25 को अपहर्ता के मंदसौर मे होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरीया द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एन. एस. सिसौदिया तथा एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार थाने से टीम के साथ अपहर्ता के परिजनो को भेजा गया । बाद अपहृता को सकुशल दस्तयाब कर अपहृता को परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। अपील - नीमच पुलिस नाबालिक बालिकाओं & बालकों के परिजनों से अपील करती है कि वे अपनें बच्चों की देखभाल, परवरिश अच्छी तहर करे। उनका ध्यान रखे उक्त कार्यवाही मे - निरीक्षक विजय सागरीया, थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।