KHABAR : ज्ञानोदय इंटरनेशनल मे राष्ट्रीय खेल दिवस, जूनियर छात्र परिषद गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह, पढ़े MP44 की खबर

MP 44 NEWS August 30, 2025, 6:34 pm Technology

नीमच । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस शुक्रवार को उत्सापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का शुभारंम मेजर ध्यानचंद की फोटो पर फुल माला अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओ ने फुटबॉल,बास्केटबॉल, तैराकी,प्रतियोगिता में भाग लिया । छात्र-छात्राओ ने खेल दिवस पर शारीरिक फिटनेस, खेल भावना और एक स्वस्थ प्रतियोगिता में भाग लेने की खुशी का उत्सव था। इस प्रतियोगिता के साथ स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजन भी किया गया। शुक्रवार को नवनियुक्त जूनियर छात्र परिषद का अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए हेड बॉय आरंभ चौरसिया, हेड गर्ल माही अंदानी, वाइस हेड बॉय अथर्व नीमा, वाइस हेड गर्ल दीक्षी शर्मा, सांस्कृतिक कप्तान सिद्धार्थ पाटीदार, वाइस कल्चरल कैप्टन लीविका लोहार, स्पोर्ट्स कैप्टन दिविजा सैनी, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन लोंगजाम टीटीएस, लिटरेचर कप्तान राजनंदनी, सब-लिटरेचर कैप्टन कनीष शर्मा, सोशल कैप्टन फेजिया खान, अनुशासन कप्तान दानिया जैन, शामिल हैं। संस्था की निर्देशिका डॉ . गरिमा चौरसिया ने कहा कि आज के दिन हम अपने देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हैं और उनके द्वारा दिए गए योगदान को सलाम करते हैं। हमारा देश खेलों की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध है और हमारे देश में कई प्रकार के खेल खेले जाते हैं, खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूतबू बना सकते हैं। खेल हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। आप भी अपने जीवन में खेलों को महत्व दें और अपने देश को गर्व से ऊपर रखें। इन सभी खेलों में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है और हमारे देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है व नवनियुक्त जूनियर छात्र परिषद के छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसी दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्म हुआ था। मेजर ध्यान चंद भारतीय हॉकी टीम के लिए एक प्रेरणा थे और उन्होंने अपने खेल से देश को कई स्वर्ण पदक दिलाए थे। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });