KHABAR : नीमच जी.आर.पी. पुलिस ने की बड़ी करवाई चोरी के मोबाइल व हज़ारो की नकदी की जप्त - एक आरोपी गिरफ्तार, देखे MP44 की खबर

MP44 NEWS August 30, 2025, 11:53 am Technology

नीमच। रेलवे स्टेशन नीमच मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी जी.आर.पी. पुलिस नीमच की गिरफ्तर में तकनिकी संसाधनों का प्रयोगकर एवम सायबर सेल की मदद से आरोपी करन उर्फ कन्नु पिता बापू सिह जाति बैरागी उम्र 22 साल नि. पुरानी नगर पालिका के पास हाल मुकाम एकता कालोनी थाना बघाना जिला नीमच (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया संतोष कोरी पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर द्वारा इकाई में अपराधियो की भर पकड एवम अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवम अवेध गतिविधियो पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में, मनीषा पाठक सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रेल इन्दौर, ज्योती शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, प्रआर.585 वर्दीचन्द खण्डेला, प्रआर.526 कैलाश जगताप, आर. 58 राजवीर , आऱ.235 बाबू मतानिया व आर.460 नरपालसिंह द्वारा रेल्वे स्टेशन नीमच पर सघन ट्रेन चेंकिंग व सायबर सेल इदौर की मदद से आरोपी करन उर्फ कन्नू पिता बापू सिंह जाति बैरागी उम्र 22 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के पास हाल मुकाम एकता कालोनी थाना बघाना जिला नीमच जीआरपी थाना नीमच को सुचना प्राप्त हुई कि रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईल फोन एवं बैग चुराने के एक आरोपी सक्रिय है आरोपी चालाकी और याजनाबद्ध तरीके से भीडभाड वाले कोच एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का ध्यान भटकने पर और बेखबर यात्रियों की जेब एवं बैग में से एवं बैग, मोबाइल चोरी कर लेता है । वारदात इतनी कुशलता से की जाती कि अधिकतर पीडितों को घटना का अहसास भी तब हुआ होता है जब उनका फोन और बैग चोरी हो जाता है । प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी रात में व व्यस्त भीड़भाड़ का लाभ उठाकर चोरियां करता था । जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं चैकिंग बढ़ाए संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी आरंभ की तकनीकी मदद एवं मुखबिर से उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिसे कुल 05 अपराध में चार मोबाईल एवं एक बैग एवं नगदी कुल राशि 52,330 रुपये जब्त करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी का नाम - आरोपी करन उर्फ कन्नु पिता बापू सिह जाति बैरागी उम्र 22 साल नि. पुरानी नगर पालिका के पास हाल मुकाम एकता कालोनी थाना बधाना जिला नीमच (म.प्र.) जप्त सम्पति – 4 मोबाईल व नगदी कुल रकम 52,330/- रूपये । सराहनिय कार्य करने वाली टीम - थाना प्रभारी कन्हैयालाल भाटी व प्रआर. 585 वर्दीचन्द खण्डेला, प्रआर 526 कैलाश जगताप, आर.58 राजवीर, आर 235 बाबू मतानिया व आर. 460 नरपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });