इंदौर -
एमपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इंदौर में गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक चल रही मेट्रो के परिचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मेट्रो प्रबंधन ने इंदौर मेट्रो के समय में बदलाव किया है। सोमवार, यानी 4 अगस्त से, इंदौर मेट्रो का संचालन अब सुबह 8 बजे की बजाय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।
मेट्रो प्रबंधन ने समय कम करने के पीछे का कारण यह बताया है कि रेडिसन चौराहे तक के सभी 16 स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन निर्धारित समय में पूरा हो सके। हालांकि जानकारों की मानें तो समय कम करने का सबसे बड़ा कारण यात्रियों की घटती संख्या है।
मेट्रो के एक कोच में 45 से ज्यादा यात्री बैठ सकते हैं।
इंदौर में 31 मई 2025 को मेट्रो की शुरुआत हुई थी। शुरुआती सप्ताह में जहां एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था, वहीं अब तक कुल लगभग सवा दो लाख यात्री इसमें सफर कर चुके हैं। इस दौरान प्रतिदिन यात्री संख्या औसतन 500 के आसपास रही है।
जुलाई महीने में मेट्रो को केवल लगभग 21 हजार यात्री ही मिले, जबकि इसके पहले जून महीने में यात्री संख्या 2,08,882 रही थी। अकेले जून महीने में भी लगभग एक लाख यात्री तो शुरुआत के पहले सप्ताह में ही सफर कर चुके थे।
अगर दो महीनों में मेट्रो को मिले कुल यात्रियों की बात करें, तो यह सवा दो लाख के करीब है। इंदौर मेट्रो के शुरुआती सप्ताह के पहले दिन, यानी 1 जून 2025 को 26,803, 2 जून को 16,071, 3 जून को 19,701, 4 जून को 20,534 और 5 जून को 21,179 यात्रियों ने सफर किया था। ऐसे में केवल 5 दिनों में ही 1,04,288 यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की थी।
मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के लिए 150 पूर्व सैनिक तैनात किए गए हैं।
मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के लिए 150 पूर्व सैनिक तैनात किए गए हैं।
समय-सारणी में बड़ा बदलाव
इंदौर मेट्रो की नई समय सारणी 4 अगस्त यानी सोमवार से लागू होगी।
सोमवार से शुक्रवार
संचालन समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक।
सेवा अंतराल: हर 1 घंटे में एक ट्रेन।
शनिवार और रविवार
संचालन समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक।
सेवा अंतराल: हर 30 मिनट में एक ट्रेन।
इंदौर मेट्रो की नई समय सारणी 4 अगस्त से लागू होगी।
इंदौर मेट्रो की नई समय सारणी 4 अगस्त से लागू होगी।
जुलाई में सबसे कम 300 से भी कम रहे यात्री
इंदौर मेट्रो में सफर करने वाले लोगों में इसका रुझान काफी कम हो चला है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई के महीने में एक दिन ऐसा भी रहा, जबकि 9 जुलाई 2025 को मेट्रो को 300 से भी कम मात्र 261 यात्री ही मिले थे।
वहीं, महीने के कुछ दिन तो ऐसे भी रहे, जबकि यात्री संख्या 500 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। केवल शनिवार और रविवार दिनों में यात्री संख्या हजार से ऊपर पहुंच पाई है।