मंदसौर - मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा द्वारा दो दिवसीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में जिले की चारों विधानसभाओं में ये सक्रिय सदस्य सम्मेलन हो रहा है।
आज गरोठ की पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर और गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राणा को संयोजक नियुक्त किया गया है। अजय तिवारी, जगदीश परमार और निर्मला गुप्ता सह-संयोजक हैं। मंदसौर जिला मुख्यालय के सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मुख्य वक्ता होंगे। सांसद सुधीर गुप्ता और राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है।
सम्मेलन में मौजूद लोग।
9 अप्रैल को ये सम्मेलन सुबह 10 बजे मल्हारगढ़ विधानसभा और दोपहर 3 बजे मंदसौर विधानसभा का सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। सभी सम्मेलन तीन सत्रों में संपन्न होंगे।