नीमच - नीमच - उपसंचालक डॉ. के.के. शर्मा पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच द्वारा अगवत कराया गया है कि संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले सहित नीमच जिले में भी दिनांक 02 अप्रैल 2025 से 08 अप्रैल 2025 के मध्य "भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरुस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता अन्तर्गत तीनो विकासखण्ड से 46 उन्नत गौवंश के आवेदन प्राप्त हुवे। आवेदन के सत्यापन उपरान्त 21 चयनित गौवंश का दिनांक 05.04.2025 एवं 06.04.2025 का तीन लगातार समय का दुग्ध दोहन सत्यापन विभागीय अधिकारीयों एवं स्थानीय प्रतिनिधि / निवासीयों की उपस्थिति में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम उपरांत जिला स्तर पर विजेता गौवंश पशुपालक निम्नानुसार रहे :-
प्रथम भगत पिता गोपाल बैरागी, टोलखेड़ी, मनासा, गिर, 24.205
द्वितीय ईमरान बैग, नीमच, नीमच, गिर, 18.089
तृतीय, अंगुरबाला पति 3 अंकित बेनीवाल,केशरपुरा , जावद। गिर। 15.296
उपरोक्त विजेताओं को मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग दवारा पुरूस्कृत किया जावेगा।
प्रथम पुरूस्कार राशि 51,000 रूपयें, द्वितीय पुरूस्कार 21,000 तथा तृतीय पुरूस्कार 11,000 रूपये संलग्न :- पुरुस्कार विजेताओं के फोटोग्राफ।
प्रति,
जिला जनसंपर्क अधिकारी, प्रकाशन विभाग नीमच की ओर अनुरोध है कि समाचार पत्रों एवं स्थानीय इलेक्ट्रानिक मिडिया में समाचार के प्रकाशनार्थ।
उपसंचालक
पशु चिकित्सा सेवायें जिला नीमच