मंदसौर-सांसद सुधीर गुप्ता ने सक्रिट हाउस के समीप राधा स्वामी सत्संग के पास लगी शराब दुकान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। राधा स्वामी सत्संग के अनुयायी शराब दुकान के विरोध में सांसद गुप्ता के निवास पर पहुंचकर कहा कि यह पवित्र स्थल है और यहां पर नियमित रूप से धार्मिक सत्संग का आयोजन होता है। हजारों की तादाद में सत्संगी यहां पर पहुंचते हैं। ऐसे में इस जगह पर शराब की दुकान का होना अनुचित है। अतः उन्होंने सांसद सुधीर गुप्ता से अनुरोध किया कि इस दुकान को अन्यत्र कहीं संचालित किया जाए। इस पर सांसद गुप्ता स्वयं अनुयाईयों के साथ मौके पर पहुंचे और दूरभाष पर जिला आबकारी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और राधा स्वामी सत्संग व्यास के बाहर लगी शराब की दुकान को हटाने की बात कही। उन्होने कहा कि यह स्थान पूरी तरह धार्मिक है इसलिए तत्काल यहां की शराब की दुकान को अन्यत्र संचालित किया जाए। इसके पश्चात सत्संग के सेवादारों और भक्तों ने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार माना।