नीमच - माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच को चौथखेडा फन्टे से फोरलाईन फंटा के पास नाकाबंदी कर आरोपी के कब्जे से 68 ग्राम एमडी एवं मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में एमडी ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में विवेचना के दौरान आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर द्वारा उक्त एमडी निवासी परवेज पिता शेर आजम निवासी नौगवा जिला प्रतापगढ़ (जीजा) द्वारा उपलब्ध करवाने एवं स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रग पेडलरों को देने संबंधी जानकारी दी गई थी।
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ड्रग पेडलर दिलशाज उर्फ निग्गू पिता जाकिर हुसैन कुरैशी 25 साल निवासी भगवानपुरा नीमच सिटी एवं शाहिद उर्फ साहिल उर्फ वांटेड पिता मो रफीक कुरेशी निवासी बगला 47 जैन कॉलोनी को गिरफ्तार किया जाकर जेल दाखिल कराया गया तथा नौगवा प्रतापगढ़ निवासी परवेज (जीजा) की तलाश करते सकुनत से फरार होना पाया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी परवेज एवं स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों के अन्य ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिलशाज उर्फ निग्गू पिता जाकिर हुसैन कुरैशी 25 साल निवासी भगवानपुरा नीमच सिटी
2. शाहिद उर्फ साहिल उर्फ वांटेड पिता मो रफीक कुरेशी निवासी बगला 47 जैन कॉलोनी नीमच
फरार आरोपी -
परवेज पिता शेर आजम निवासी नौगवा जिला प्रतापगढ़
सराहनीय कार्य
उक्त कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।