KHABAR: परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पछवाडा 11 से 25 अप्रैल तक, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 9, 2025, 6:27 pm Technology

नीमच - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा नीमच जिले में 11 से 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया, कि पखवाड़े में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के संबंध में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा लक्ष्य दंपती को प्रेरित कर परिवार नियोजन में विशेषकर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित कर पुरुष नसबंदी करवाई जायेगी। इसके साथ ही बच्चों में अंतराल रखने के लिए परिवार कल्याण के अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया आदि को अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। जिले में पखवाड़े के दौरान निश्चित दिवस पुरुष व महिला नसबंदी जिला चिकित्सालय नीमच, प्राथमिक स्वा केन्द्र रतनगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली, सिविल हास्पीटल जावद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकडेश्वर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन में की जायेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });