KHABAR: सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जा रही 66 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 9, 2025, 7:04 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - जिले के सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को नीमच की तरफ से आ रहे एक ट्रक को थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान रुकवा कर ली गई तलाशी में केबिन में छुपा कर ले जा रही 66 किलो 150 ग्राम अफीम को जब्त कर ट्रक चालक जालौर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अफीम जब्ती की जिला पुलिस की इस साल की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में वर्तमान में अफीम उत्पादन के पश्चात फसल से अफीम दूध संचयन एवं तुलाई का कार्य चल रहा हैं। मादक पदार्थ तस्कर भी सक्रिय होकर अफीम की तस्करी कर अवैध अफीम को अन्यत्र पहुंचाने में लगे हैं। इन तस्करों की धरपकड़ एवं तस्करी की रोकथाम करने के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निंबाहेड़ा बद्री लाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई देवेंद्र सिंह, हैड कानि. पुष्पराज सिंह, कानि. श्याम लाल, दयाराम, धर्मचंद, अमित, जीवन लाल व हैड कानि. महावीर सिंह द्वारा सदर थाने के बाहर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान नीमच की तरफ से एक टाटा ट्रक आया, जिसे नाकाबंदी में लगे पुलिस जाप्ता द्वारा रुकवाया गया एवं उसमें कोई अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना के चलते उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक के पीछे मक्का से भरे के कट्टे रखे हुए थे। ट्रक में बनी केबिन की तलाशी लेने पर उसमें सीटों के पीछे प्लास्टिक के तीन बेग में 34 थैलियों में भरकर छिपाई हुई 66 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व ट्रक को जब्त कर आरोपी ट्रक चालक जालौर जिले के सायला थाना अंतर्गत जिवाना निवासी 26 वर्षीय इकबाल उर्फ पप्पू पुत्र शुमार खान को गिरफ्तार किया गया है। अवैध अफीम की जब्ती के संबंध में थाना सदर निंबाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा गत 23 मार्च को कनेरा थाना पुलिस ने थार जीप से 102 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });