KHABAR: 9 घंटे बाद बुझाई जा सकी पाइप फैक्ट्री की आग, पीथमपुर में एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और 12 दमकलें लगीं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2025, 12:21 pm Technology

धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में लगी आग पर करीब 9 घंटे में काबू पाया जा सका। आग बुझाने में एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों का पानी लगा। आसपास की फैक्ट्रियों को लपटों से बचाने के लिए जेसीबी इस्तेमाल कर मिट्‌टी-रेत की दीवार बनाई गई थी। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने कहा- 70 फायर फाइटर, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग बुझाई। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पिछले साल जून में भी लगी थी आग 11 जून 2024 को भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। इस पर 11 घंटे में काबू पाया जा सका था। 20 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने में लगी रहीं। पहले पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। जब आग फैलने से नहीं रुकी तो 25 से ज्यादा डंपर से रेत और मिट्‌टी बुलाई गई। कंपनी के पीछे के हिस्से की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। यहां से फायर ब्रिगेड ने अंदर जाकर आग बुझाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });