जावद में सांदीपनि स्कूल का लोकार्पण
- उद्योगपति अनिल नाहटा ने मुख्यमंत्री यादव को प्रभु श्री सांवरिया सेठ की स्मृति शील्ड भेंट कर किया आत्मीय स्वागत।
नीमच - जावद में 20 अप्रेल को सांदीपनि स्कूल के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मालवा के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल नाहटा ने मुख्यमंत्री को प्रभु श्री सांवरिया सेठ की स्मृति शील्ड भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले टेक्सटाइल उद्योग की बड़ी सौगात का लोकार्पण किया। यह सौगात पूर्व सरकार के एमएसएमई मंत्री वर्तमान जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। नीमच जिले औद्योगिक क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है। आप को बताते चले कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगों की बाढ़ आ गई है, और सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने सकलेचा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि व उद्योगपतियों के सहयोग से ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने जावद क्षेत्र को औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर उद्योगपति शुभिष रियांश प्राइवेट लिमिटेड के राजेश भी उपस्थित थे, जिन्होंने क्षेत्र के औद्योगिक विकास में अपनी रुचि दिखाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस लोकार्पण समारोह ने जावद ,नीमच क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा दी है, और उम्मीद है कि यह क्षेत्र आने वाले समय में औद्योगिक और शैक्षणिक रूप से और भी समृद्ध होगा।